बदायूं, सितम्बर 14 -- वजीरगंज क्षेत्र में एक महिला के घर में झूठे भैंस चोरी के आरोप पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामाले में पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि 23 अगस्त 2025 को सुबह करीब छह बजे आरोपी जगपाल यादव, मुकेश यादव, नन्हें यादव व कंचन यादव व एक अज्ञात व्यक्ति बिना किसी सूचना के उसके घर में घुस आए। आरोप है कि उन्होंने महिला पर झूठा भैंस चोरी का आरोप लगाया। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से महिला व उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला बोल दिया। इस दौरान अश्लील हरकतें भी की गईं। जाति सूचक गालियां भी दी गईं। पति हरपाल को बचाने पर मुकेश यादव ने डंडे से उनके हाथ पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता ने तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस मुकदमा ...