गाज़ियाबाद, जून 26 -- मोदीनगर। मोदीनगर में तीन दिन पहले दुकानदार से हुई लूट की सूचना फर्जी निकली। डेढ़ साल पहले हुए विवाद को लेकर लूट की फर्जी सूचना दी गई थी। पुलिस ने मामले में हिरासत में लिए नाबालिग उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिये हैं। दो आरोपितों का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि तीन दिन पहले विश्वकर्मा बस्ती के सागर ने पुलिस को सूचना दी थी कि वे अपनी दुकान के पास खड़े थे। इस बीच आरोपी आए और उन्हें बुरी तरह पीटा। इस दौरान उनके हाथ से बैग लूट लिया। जिसमें साढ़े तीन लाख रुपये थे। लूट की सूचना पर पुलिस दौड़ी और छानबीन में जुटी। सागर की शिकायत पर चार नामजद व 15 अज्ञात पर केस दर्ज किया। इसमें पुलिस ने रवि, अयान व दो नाबालिग हिरासत में लिए। उनसे पूछताछ की गई। जांच में पुलिस को पता चला कि सा...