गौरीगंज, जनवरी 9 -- दुकानदार ने खुद ही दिए थे एक युवक को पैसे गौरीगंज। संवाददाता बीते गुरुवार की शाम अमेठी कोतवाली क्षेत्र में किराना दुकानदार द्वारा पुलिस को दी गई लूट की सूचना जांच में झूठी पाई गई है। जांच के दौरान किराना दुकानदार ने एक युवक को खुद ही पैसे देने की बात कबूल करते हुए घर वालों से बचने के लिए लूट की कहानी गढ़ने की बात बताई। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जरौटा निवासी किराना दुकानदार दूधनाथ मिश्रा गुरुवार की शाम किराना का सामान खरीदने बिक्की से अमेठी आए थे। दुकानदार ने पुलिस को सूचना देकर आरोप लगाया था कि अमेठी से वापस लौटते समय बाईपास के पास वह एक चाय की दुकान पर रुका था। जहां एक युवक ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और जबरन उनकी बिक्की पर बैठ गया। धम्मौर रोड पर रामनाथपुर गांव के पास सुनसान स्थान पर ले जाकर युवक ने चाकू की नोक पर उसकी...