रांची, नवम्बर 24 -- तोरपा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के सावड़ा से आटा जानेवाले पथ पर कारो नदी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बननेवाले पुल का शिलान्यास दो दिन पूर्व सांसद व विधायक ने अलग-अलग किया था। इसको लेकर पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा है कि पुल निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधि झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। तोरपा में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि पुल निर्माण की स्वीकृति उनके मंत्री रहते मिली थी। उन्होंने कहा खूंटी जिला में छह पुल पास हुआ था, पर हेमंत सरकार में एक भी पुल निर्माण शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा खूंटी सिमडेगा पथ पर बनई नदी पुल के ध्वस्त हुए छह महीने बीत जाने के बाद भी डायवर्सन नहीं बन पाया है। लोगों को आने जाने मे काफी परेशानी ह...