बलिया, मई 22 -- बलिया, संवाददाता। तथ्यों को छिपाकर असलहा के लाइसेंस के लिए झूठा शपथ देने के मामले में आयुध लिपिक की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। डीएम कार्यालय में तैनात आयुध लिपिक नर्वदेश्वर उपाध्याय ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिलाधिकारी ने प्रेमचक उर्फ उमरगंज निवासी मोहम्मद साकिब के द्वारा राइफल के लिए प्रस्तुत अनुज्ञा पत्र को निरस्त कर दिया कर दिया। जिलाधिकारी ने उसके द्वारा 13 जुलाई 2024 को दिये गये झूठा शपथ पत्र देने के मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उन्होंने पुलिस को बताया है साकिब की ओर से दिये गये शपथ पत्र में तथ्यों को छिपाया गया है। नगर मजिस्ट्रेट आशाराम वर्मा ने बताया कि आरोपी के पास पहले से एक असलहा का लाइसें...