मिर्जापुर, मई 30 -- मिर्जापुर, संवाददाता। बिजली के निजीकरण के विरोध में लगभग पांच माह से चल रहे विरोध प्रदर्शन, सभा के क्रम में गुरुवार को नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर देश के सभी प्रांतों के बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं विरोध प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश के 42 जनपदों में जोरदार प्रदर्शन किया। जनपद के बिजली कर्मियों,इंजीनियरों ने नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर सभा की। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने अपनी भड़ास प्रबंधन पर निकाली। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक दीपक पटेल ने कहा कि निजीकरण के लिए नियुक्त किए गए ट्रांजैक्शन कंसलटेंट ग्रांट थॉर्टन को झूठा शपथ पत्र देने के बावजूद निदशक वित्त निधि नारंग ने उसे क्लीन चिट दे दी है जब...