लखनऊ, अप्रैल 10 -- -उपभोक्ता परिषद ने कहा ब्लैक लिस्ट करने के साथ मुकदमा करे पावर कारपोरेशन लखनऊ, विशेष संवाददाता पूर्वांचल व दक्षिणांचल बिजली कंपनियों के निजीकरण की कवायद के बीच ट्रांजैक्शन एडवाइजर को लेकर नया मोड़ आ गया है। कंसल्टेंट बनीं ग्रांट थॉर्नटन कंपनी को लेकर उपभोक्ता परिषद ने खुलासे के क्रम में गुरुवार को कंपनी द्वारा दिया गया शपथपत्र भी सार्वजनिक कर दिया। इसी साल जनवरी में दिए गए शपथपत्र में कंपनी ने पिछले तीन साल में अपने ऊपर कोई कार्रवाई या जुर्माना न लगाए जाने की बात कही थी जबकि परिषद ने अमेरिका में पीसीएओबी द्वारा 2024 में सेंसरशिप के साथ ही कंपनी पर 40 हजार डॉलर की पैनल्टी लगाने का खुलासा किया था। कंसल्टेंट को लेकर हुए खुलासे के बाद अब प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा...