कौशाम्बी, अप्रैल 19 -- चरित्रहीनता का लांछन लगाकर पश्चिमशरीरा क्षेत्र की एक युवती की हत्यारोपी ने शादी तोड़वा दी। पुलिस ने मर्जी के खिलाफ समझौता करा दिया। बाद में आरोपी ने पीड़िता के पिता को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और बोलेरो से कुचलकर मार डालने की धमकी दी। मामले में एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पश्चिमशरीर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी मंझनपुर इलाके में तय की थी। 29 अप्रैल को बारात आनी थी। इससे पहले 14 अप्रैल को पड़ोसी मजरे में रहने वाला युवक वर पक्ष के घर पहुंच गया। उसने लड़के और उसके माता-पिता से कह दिया कि लड़की चरित्रहीन है। उसका कई लड़कों से अवैध संबंध है। यह सुनकर वर पक्ष ने शादी करने से इन्कार कर दिया। पीड़ित की मानें तो उसने दूसरे दिन 15 अप्रैल को इसक...