हापुड़, अक्टूबर 12 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने जनपद संतकबीरनगर के एक गांव निवासी एक युवती पर शादी न करने पर उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अब युवती अपने परिजनों के साथ लगातार दबाव बनाकर उससे पांच लाख रुपये की रंगदारी ओर मांग रही है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने युवती समेत 13 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की है। पीड़ित सागर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह ज्वैलरी के डिब्बे बनाकर उन्हें सप्लाई करने का कार्य करता है। इसके लिए उसे बाहर भी आना जाना पड़ता है। करीब दो वर्ष पहले वह अपने काम से कानपुर गया था। यहां रेलवे स्टेशन पर उसे गांव मुकुंदपुर जिला संतकबीरनगर निवासी रेनू मिली थी। इस दौरान बातचीत करते हुए रेनू ने उसका मोबाइल नंबर भी लिया था। आरोप है कि वह रेनू के सा...