मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- मीरापुर। टाटा कंपनी के कर्मचारी ने एक युवक के विरुद्ध नकली चाय की पत्ती को टाटा चाय के रेपर में पैक करने तथा बाजार में बिक्री कर कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कापीराइट का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमें की जांच की तो सीसीटीवी फुटेज में मुकदमें का वादी ही स्वयं नकली पैकेट तैयार कराने वाला निकला। इस मामले में पुलिस ने झूठे मुकदमें दर्ज कराने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि बिहार के मधुबनी जिले के थाना बिसफी के सिघिया निवासी अमित झा पुत्र शम्भूनाथ चंडीगढ़ में टाटा चाय की कम्पनी में काम करता है। अमित झा ने विगत दो अप्रैल 2025 को मीरापुर थाना क्षेत्र के मुकल्लमपुरा के मौहल्ला हनुमानपुरी निवासी रोहताश पुत्र मेघराज के खिलाफ नकली टाटा चाय के पैकटों को ...