नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में नतीजों की चोरी हो गई। उनका दावा है कि इस दौरान फर्जी वोटिंग कराई गई। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा था कि पलवल जिले के होडल में एक घर में 66 मतदाता और एक अन्य में 501 मतदाता दर्ज हैं। साथ ही सोनीपत जिले के राय क्षेत्र में एक ब्राजील की महिला की तस्वीर का इस्तेमाल कर 22 बार वोट डाले गए। हालांकि इसकी पड़ताल में अलग ही तस्वीर सामने आई है। राहुल गांधी ने कहा था कि होडल विधानसभा में 66 मतदाता भाजपा जिला परिषद उपाध्यक्ष के घर से पंजीकृत हैं और 501 मतदाता एक ऐसे घर से जो अस्तित्व में ही नहीं है। लेकिन द इंडियन एक्सप्रेस ने गांव गुडराना के मकान नंबर 150 और 265 दोनों जगहों का दौरा किया। मकान नंबर 150 भाजपा जिला प...