बस्ती, जनवरी 25 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। छावनी थानाक्षेत्र में हुई सर्राफा के साथ लूट की घटना फर्जी निकली। कर्ज और बीमारी का इलाज कराने में रुपयों के खर्च होने के चलते उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा किया। सर्राफा का बैग उसकी दुकान में मिल गया है। डायल यूपी 112 पर शनिवार को शिवकुमार सोनी निवासी रेडवल ने सूचना दिया कि बाईक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने ग्राम परसाजोत के पास मुझे धक्का देकर मेरा जेवर से भरा बैग लूट लिये। इस सूचना पर थाना छावनी पुलिस ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। एसपी अभिनंदन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एएसपी श्यामकांत व सीओ हर्रैया के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। छावनी पुलिस, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम व स्वाट टीम की चार टीमों का गठन कर आवश्यक निर्दे...