पटना, अगस्त 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों से सियासी पारा गर्माया हुआ है। इस बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। सम्राट ने कहा कि इन दोनों में झूठा नंबर-1 कौन है, इसका कॉम्पिटिशन चल रहा है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "तेजस्वी-राहुल में अभी झूठ का कंपीटिशन चल रहा है। एक झूठ राहुल गांधी लेकर आते हैं तो दूसरा झूठ तेजस्वी लेकर आते हैं। कौन झूठा नंबर-1 है, अभी तय करना बहुत कठिन है। सिर्फ इतना है कि एक स्टेट लेवल का झुठा हैं तो दूसरे नेशनल लेवल के।" यह भी पढ़ें- सम्राट ने 70 हजार करोड़ के ...