गया, अक्टूबर 30 -- बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने राजद के घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महागठबंधन अपना झूठा घोषणा पत्र जारी कर लोगों में भ्रम फैला रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के बजट का 15 गुना से भी अधिक है यह घोषणा पत्र है। तेजस्वी यादव की घोषणा को लागू करने पर बिहार के बजट को मिला कर लागू करने पर भारत सरकार के बजट के करीब 45.41 लाख करोड रुपये का बजट होगा जो 20 माह तो क्या पांच वर्ष में भी कोई भी व्यक्ति घोषणा का 10 फीसदी ही बिहार के लिए पूरा कर पाएगा। उन्होंने कहा कि डपोरशंखी घोषणा, झूठे वादे कभी पूरा नहीं होने वाले हैं। इसके झांसे में बिहार की जनता नहीं आने वाली है। 2.6 करोड़ परिवारों में एक-एक सदस्यों को नौकरी तो वार्षिक वेतन पर खर्च 12.48 लाख करोड रुपये होगा। तीन करोड़ माय-बहन योजना के लाभार्थी क...