प्रयागराज, मार्च 4 -- झूंसी आवास विकास कॉलोनी योजना तीन की एक महिला मौनी अमावस्या के बाद से ही गायब है। पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट झूंसी थाने में दर्ज कराई है। दो बेटे और एक बेटी अपनी मां को लेकर बहुत चिंतित हैं। 45 वर्षीय सरोज यादव के पति मानसिंह यादव तिरंगा चौराहे पर चाय नाश्ता की दुकान चलाते हैं। महाकुम्भ में तीर्थयात्रियों की भीड़ के समय 31 जनवरी शाम 4:30 बजे सरोज अपनी दुकान से चीनी और चायपत्ती लेकर घर के लिए निकली थी। दुकान से उसके घर की दूरी मात्र 150 मीटर है। देर शाम तक सरोज घर नहीं पहुंची। मानसिंह और बेटा निर्भय, सिरभय ने झूंसी रेलवे स्टेशन से लेकर हर संभावित स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बेटी अनामिका की इंटर की परीक्षा चल रही है। वह मां को लेकर बेहद परेशान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...