प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- माघ मेला के दौरान स्नान पर्वों पर यदि श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती है और स्टेशनों पर दबाव बनता है तो झूंसी और रामबाग से ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए विशेष ट्रेनों के रेक पहले से तैयार रखे जाएंगे। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय वोरवणकर ने बुधवार को झूंसी व रामबाग रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान दी। उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष ट्रेनों की समय सारिणी पहले ही जारी कर दी गई है। मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी आशीष जैन ने तैयारियों और आपात योजना की जानकारी दी। जीएम ने एटीवीएम और रेल वन एप के जरिए टिकटिंग को बढ़ावा देने, यात्री आश्रय स्थलों पर विशेष टिकट व्यवस्था करने तथा सुरक्षा को लेकर आरपीएफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...