प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को झूंसी क्षेत्र में 78 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर निर्माणों को ढहा दिया। संगमनगरी के नए क्षेत्र में आठ अलग-अलग स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग की गई थी। पीडीए के प्रवर्तन दल ने चकचुरावन, हेतापट्टी रोड, कमल्दीपुर, राजापुर हेतापट्टी रोड, कनिहार, लीलापुर रोड से चुंबक फैक्टरी के बीच अवैध निर्माणों को तोड़ा। प्रदीप यादव, संजय पाल व अन्य ने चकचुरावन में 10 बीघा, आलोक मिश्रा व अन्य ने 15 बीघा, डब्बू यादव अन्य ने कमल्दीपुर में पांच बीघा, बब्बे मिश्रा, पिंटू मिश्रा व अन्य ने हेतापट्टी रोड पर 10 बीघा, गुलशन यादव व अन्य ने राजूपुर हेतापट्टी रोड पर तीन बीघा, आलोक मिश्रा, संजय साहू व आशीष कुमार ने कनिहार में आठ बीघा, नितिन दुबे, सुरेश पाल, दाऊ दुबे व अन्य ने हेतापट्टी रोड पर 15 बीघा, और सुनील गुप्ता, तहज...