प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- फूलपुर और हंडिया के बाद अब झूंसी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद किया है। घर में गोदाम बनाकर पटाखा रखने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को झूंसी पुलिस ने लीलापुर रोड स्थित चक हरिहरवन निवासी राजेश केसरवानी के मकान में छापेमारी की। मौके से 17 बोरी और 3 कर्टन में रखा 329 किलोग्राम अवैध पटाखा और आतिशबाजी जब्त की। जब्त किए गए पटाखों की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक बताई गई है। आवासीय इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में पटाखा मिलने की सूचना से आसपास के लोगों में हड़कंप मचा रहा। थाना अध्यक्ष महेश मिश्रा ने बताया कि राजेश केसरवानी को अवैध पटाखा भंडारण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...