प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सोमवार को झूंसी के चार अलग-अलग स्थानों पर हो निर्माणों को बुलडोजर से गिरा दिया। लोगों ने प्लॉट खरीदने के बाद निर्माण शुरू कर दिया था। सूचना मिलने पर पीडीए का प्रवर्तन दल सरायइनायत थाने की फोर्स के साथ चारों स्थानों पर पहुंचा और कार्रवाई की। पीडीए के प्रवर्तन दल ने हबूसा मोड़ पॉवर हाउस के सामने जीटी रोड पर छह बीघा, सरायइनायत इंटर कॉलेज के पीछे आठ बीघा, सरपतीपुर सरायइनायत में चार बीघा और बहादुरपुर हबूसा मोड़ पर तीन बीघा अवैध प्लॉटिंग पर हो रहे निर्माणों को धराशायी किया। हालांकि प्रवर्तन दल के पहुंचने से पहले अवैध प्लॉटिंग पर काम कर रहे मजदूर भाग चुके थे। क्षेत्र में कार्रवाई के बाद प्रवर्तन दल के एक सदस्य ने बताया कि बेचे गए भूखंडों का भूउपयोग नहीं बदला गया। एक दर्जन से अधिक लोगों ने कृष...