प्रयागराज, जनवरी 28 -- प्रयागराज। पीडीए ने बुधवार को झूंसी क्षेत्र में 16 बीघा भूमि पर हो रहे अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ढहा दिया। पीडीए के प्रवर्तन दल ने झूंसी के तीन इलाकों में कार्रवाई की। तेंदुई सरायइनात में अभिषेक सिंह की ओर से की गई सात बीघा अवैध प्लॉटिंग पर हो रहे निर्माण तोड़े गए। सरपतीपुर में दीपक मिश्रा पांच बीघा और उदय प्रताप श्रीवास्तव की चार बीघा अवैध प्लॉटिंग पर निर्माण तोड़े गए। अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ पीडीए की ओर से अलग-अलग थाने में तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...