प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- झूंसी। स्थानीय थाना क्षेत्र के न्याय नगर में गुरुवार की देर रात एक हार्डवेयर की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। दुकान की छत की शेड काटकर चोर अंदर घुसे और लाखों की नकदी लेकर चंपत हो गए। दुकान मालिक को घटना की जानकारी सुबह दुकान खोलने पर हुई। पीड़ित की दी गई तहरीर के अनुसार, चोर रात में दुकान के गल्ले से करीब डेढ़ लाख नकद समेट ले गए और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...