प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज। झूंसी में रक्षा भूमि पर अवैध निर्माण कर रहने वालों को नोटिस भेजा गया है। 99 लोगों को भेजे गए नोटिस में व्यक्तिगत रूप से रक्षा संपदा कार्यालय में उपस्थित होकर निर्माण के संबंध में जवाब देने को कहा गया है। रक्षा संपदा कार्यालय की ओर से भेजे गए नोटिस में सैन्य भूमि पर निर्माणों के आकार और प्रकार का भी नाम समेत जिक्र है। नोटिस भेजने के पहले रक्षा संपदा कार्यालय झूंसी कैंपिंग ग्राउंड के नाम से इस भूखंड का सर्वे किया। रक्षा संपदा कार्यालय की ओर से मंगलवार को नोटिस दिया गया। सेना की यह भूमि दशकों से फाइलों में बंद थी। पिछले साल रक्षा संपदा अधिकारी एके मिश्रा ने झूंसी के साथ सुलतानपुर और चित्रकूट में सेना की ऐसी जमीन को खोज निकाला, जिसे भुला दिया गया था। झूंसी में 75.300 एकड़ सेना की जमीन मिली। सेना की ओर से यह...