प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज। सिविल लाइंस बस अड्डे से बसों का संचालन बंद होने के बाद यात्रियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सिविल लाइंस से झूंसी स्थित अस्थायी बस अड्डे तक पहुंचना यात्रियों के लिए आसान नहीं है, वहीं वहां से भी सभी रूटों की बसें नियमित रूप से संचालित नहीं हो पा रही हैं। खासकर गोरखपुर रूट की बसों का संचालन झूंसी से सीमित संख्या में किया जा रहा है। स्थिति यह है कि वाराणसी और जौनपुर जाने वाली बसों का संचालन अंदावा चौराहे के पास सड़क किनारे से ही शुरू कर दिया गया है। इसके चलते मंगलवार दोपहर सड़क पर बसों की लंबी कतारें लग गईं और दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। इससे आम लोगों के साथ-साथ राहगीरों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी। शहर से गोरखपुर, आजमगढ़ और वाराणसी जाने वाले यात्रियों को बस पकड़ने के लिए झूंसी या सड़क किनारे...