प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। झूंसी में रक्षा भूमि पर मकान बनाकर रहने वालों ने रक्षा संपदा कार्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत किया। रक्षा संपदा अधिकारी के समक्ष मकान मालिकों ने अलग-अलग राशि के स्टैंप शुल्क पर भूमि खरीदने का दस्तावेज पेश किया। लोगों का दावा था कि जिसकी चीनी मिल थी, उसी ने भूखंड उनको बेचा। रक्षा संपदा कार्यालय में स्टैंप पेपर पर एग्रीमेंट पढ़ा गया तो उसमें कहीं भी खसरा, गांव और भू संख्या का जिक्र नहीं था। यही सवाल रक्षा भूमि पर मकान बनाने वालों से तो पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। रक्षा संपदा अधिकारी एके मिश्र ने बताया कि किसी ने किसी को रक्षा भूमि दशकों पहले बेच दी। लोगों ने दूसरी बार भी जो दस्तावेज दिखाया, उसे सरकारी नहीं माना जा सकता। स्टैंप पेपर पर आपसी सहमति से जमीन खरीदी और बेची गई। द...