प्रयागराज, मई 11 -- चार दिन पहले आई आंधी के बाद से झूंसी में विद्युत आपूर्ति बेपटरी है। दिन-रात बिजली की आवाजाही ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। उपभोक्ताओं का कहना कहना है कि एसडीओ, जेई फोन भी नहीं उठाते हैं। शनिवार की रात व रविवार को पूरे दिन झूंसी की आवास विकास कॉलोनी योजना 3, योजना 2, हवेलिया, छतनाग, नई झूंसी में बिजली ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। वहीं हनुमानगंज कोटवा फीडर के ककरा उपरहार, तिवारीपुर फीडर का फ्यूज उड़ गया था। दुबावल उपरहार में तार टूटने से आपूर्ति बाधित हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...