प्रयागराज, जनवरी 17 -- हिट एंड रन पर नए कानून को लेकर बुधवार को झूंसी इंडेन गैस बॉटलिंग प्लांट के पास कुछ ट्रक चालकों ने हंगामा किया। चालकों पर ट्रक खड़ा करने का दबाव बनाया। नहीं मानने पर एक चालक से अभद्रता की गई। उसे जूते की माला पहनाई गई। सूचना पर प्लांट के कर्मचारी पहुंचे। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।नए कानून पर झूंसी में आधा दर्जन ट्रक चालक बुधवार को हंगामा करने लगे। करीब तीन बजे झूंसी त्रिवेणीपुरम इंडेन गैस बॉटलिंग प्लांट से कुकिंग गैस लेकर जाने वाले ट्रकों को रोकने लगे। हंगामा कर रहे ट्रक चालक काम कर रहे सभी चालकों पर गाड़ियां खड़ी करने का दबाव बनाने लगे। इनकार करने पर अभद्रता की। हंगामे की जानकारी मिलते ही इंडियन बॉटलिंग प्लांट के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची तो हंगामा करने वाल...