प्रयागराज, सितम्बर 7 -- आवास विकास कॉलोनी योजना-3 के मुख्य मार्ग और त्रिवेणीपुरम में सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को नगर निगम में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। लेकिन, टीम के लौटते ही फिर सड़कों की पटरियों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया। जोनल अधिकारी सुदर्शन चंद्रा के नेतृत्व में नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम जेसीबी व ट्रक के साथ आवास विकास कॉलोनी के मुख्य मार्ग पुलिस बूथ से यादव चौराहे तक और त्रिवेणीपुरम में सड़क के दोनों ओर पटरियों पर सजी अवैध दुकानों हो हटाया। इससे अफरातफरी का माहौल रहा। कुछ दुकानदार अपने-अपने ठेले लेकर भागने लगे तो कुछ अपने सामान समेटने लगे। सुदर्शन चंद्रा ने बताया कि दुकानदारों को हिदायत देने के साथ-साथ 4200 रुपये जुर्माना की वसूली भी की गई। बता दें कि कार्रवाई के कुछ घंटे बाद ही सड़क की पटरियों पर द...