प्रयागराज, नवम्बर 12 -- आपत्तिजनक वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस की उदासीनता और आरोपी की अब तक गिरफ्तारी न होने से आहत महिला ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई है। महिला ने डाक से शिकायत पत्र भेजकर तत्काल उचित कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही झूंसी थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कीडगंज की एक महिला झूंसी स्थित पैथोलॉजी सेंटर में काम करती थी। आरोप है कि पैथोलॉजी संचालक विनोद मिश्रा ने झांसा देकर महिला की आपत्तिजनक वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला झूंसी थाने में एक सप्ताह तक चक्कर लगाती रही, लेकिन पुलिस एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही थी। हालांकि उच्चाधिकारियों तक शिकायत पहुंचने पर झूंसी थाने में आरोपी विनोद मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरोप है कि दो महीने बीतने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी ...