गंगापार, अगस्त 18 -- पंद्रह जोड़ी कुश्तियों में आखिरी मुकाबला आशीष व संकटमोचन में हुआ। जिसमें संकटमोचन विजेता रहे। फूलपुर क्षेत्र के भमई हुसामगंज के जमलापुर मौजे में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुल पंद्रह जोड़ी कुश्तियां आयोजित हुई। आखिरी मुकाबला झूंसी के संकटमोचन उर्फ हनुमान पहलवान व वाराणसी के आशीष कुमार के बीच हुआ। जिसमें संकटमोचन विजेता बने। इस मौके पर रणविजय सिंह, डा.ओमप्रकाश जायसवाल, शिवनाथ जायसवाल, जयकुमार, नवाब, विनोद गुप्ता, बबलू, रामसूरत यादव, पन्नालाल भारतीय, बनारसी जायसवाल, सूर्यकुमार, शंकरलाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...