प्रयागराज, सितम्बर 27 -- झूंसी स्थित आवास विकास परिषद की कॉलोनी के दर्जनों घरों में गंदा पानी सप्लाई होने की कॉलोनीवासियों ने शिकायत की है। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से घरों में सप्लाई हो रहे पानी से सीवर जैसी बदबू आ रही है। लोगों ने इसकी शिकायत पंप ऑपरेटर से की, लेकिन पानी की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ। जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव ने बताया कि पानी की जांच कराएंगे। सोहबतियाबाग की भी कई गलियों में कुछ दिन से मटमैला पानी आपूर्ति होने की शिकायत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...