वाराणसी, अगस्त 10 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। आत्माविरेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार को शृंगार आरती के दौरान हुई अगलगी में झुलसे लोगों को प्रदेश सरकार ने 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की। पूर्व मंत्री और दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी रविवार को महमूरगंज स्थित अस्पताल पहुंचे और यहां भर्ती झुलसे लोगों से कुशलक्षेम जानने के बाद इस सम्बंध में जानकारी दी। उन्होंने मौके से ही जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से भी वार्ता की। डीएम के निर्देश पर सभी को उचित उपचार के लिए महमूरगंज स्थित एक निजी अस्पताल भर्ती किया गया है। विधायक ने झुलसे लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि उनके समुचित इलाज कोई कमी नही होगी। मौके पर मौजूद सीएमओ को निर्देश दिया कि सभी के उपचार का प्रबंध किया जाए। अस्पताल के डॉक्टरों से भी जानकारी ली। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष गोप...