बागपत, जुलाई 26 -- बिजली का करंट लगने से झुलसे जिवाना गुलियान गांव के संविदा लाईन मेन के धरने देने की सूचना पर शुक्रवार की सुबह को आनन फानन मे एसडीओ पंचम हसीब आलम, अवर अभियंता बिनौली महेश राज शर्मा लाईन मेन के घर आये और उसका हालचाल जानकर उसे और परिवार के लोगों को कंपनी द्वारा उपचार कराने और हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। लाइनमैन सतेंद्र जिवाना गांव के बिजलीघर पर संविदा लाईन मेन हैं। वह गत बीस दिन पहले शटडाउन लेकर माल माजरा फीडर पर फाल्ट ठीक करने के लिए खम्भे पर चढ़ा था। अचानक बिजली का करंट लगने से वह झुलस कर नीचे जमीन गिर गया और गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया। उसके उपचार में लाखों रुपेय खर्च हो गये जिससे उसका परिवार कर्जे में डूब गया। प्राइवेट टीडीएस बिजली कंपनी और बिजली अ...