मिर्जापुर, नवम्बर 19 -- जिगना। ट्रांसफार्मर का तार जोड़ने के दौरान झुलसे बिजली मिस्त्री की प्रयागराज अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के चड़ेरू चौकठा गांव निवासी 32 वर्षीय मंगला प्रसाद यादव पुत्र अशोक यादव बिजली मिस्त्री थे। 28 अक्तूबर को गांव में ही एक किसान के ट्रांसफार्मर का तार जोड़ रहे थे। अचानक ट्रांसफॉर्मर में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया था। यहां उनका उपचार चल रहा था। लगभग 22 दिनों तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद बुधवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे मिस्त्री ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सुष्मा देवी और मां फोटो देवी का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया...