मुंगेर, मई 10 -- तारापुर। निज संवाददाता। हरपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में 23 अप्रैल की रात घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से 46 वर्षीय पार्वती देवी गंभीर रूप से झुलस गई थी। अनुमंडलीय अस्पताल, तारापुर में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को भागलपुर रेफर कर दिया। वहां पटना रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज के दौरान शुक्रवार को पार्वती देवी की मौत हो गई। शव पटना से लाएग जाने पर पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...