कुशीनगर, जनवरी 14 -- पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना कोतवाली के रामधाम पोखरा में पिछले 31 दिसंबर की दोपहर दरवाजे पर आग सेंक रही एक महिला के साड़ी में यकायक आग लग गई थी। इसमें बुजुर्ग महिला मेन सड़क पर पहुंच कर धू धू कर जलने लगी थी। रास्ते से गुजर एक युवती समेत लोगों ने महिला को बचाया था। मेडिकल कॉलेज में सोमवार की शाम इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव घर पहुंचा तो परिवारीजनों में कोहराम मच गया। देर शाम महिला का अंतिम संस्कार हुआ। पडरौना-मंसाछापर मार्ग पर रामधाम पोखरा मेन बाजार दक्षिणी महाराज हेमचंद्र विक्रमादित्य नगर निवासिनी कमलावती पत्नी स्व. नागेश्वर शर्मा उम्र 60 वर्ष पिछले 31 दिसंबर दिन बुधवार को दरवाजे पर टोकड़ी में आग सेंकते हुये पड़ोसी साधू से बात कर रही थी। इस दौरान यकायक आग उसके साड़ी में पकड़ लिया...