लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। हरीनगर फीडर पर हाई टेंशन लाइन में अचानक बिजली आने से प्राइवेट कर्मी विपुल यादव गंभीर रूप से झुलस गया था। हादसा 5 सितंबर को लालपुर गांव के पास हुआ। ग्रामीणों के मुताबिक लाइन पर काम करते समय अचानक पावर हाउस से बिजली चालू कर दी गई, जिसकी चपेट में आकर युवक नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल विपुल को पहले लखीमपुर और फिर लखनऊ रेफर किया गया। चिकित्सकों ने उसकी जान बचाने के लिए कोहनी के नीचे से एक हाथ काटना पड़ा। वह फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए एसडीओ गोला थर्ड अभिषेक गुप्ता को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि 60 किलोमीटर लंबी लाइन पर अवैध रूप से प्राइवेट लड़कों से काम कराया जाता है और उनसे वसूली भी की जाती है। एसडीओ अभिषेक गुप्ता ने कहा है कि लाइन ...