भभुआ, जुलाई 26 -- चांद के झुलनोत्सव में आरती के दौरान बंद रखा जाता है कार्यक्रम चांद, एक संवाददाता। स्थानीय चौक स्थित हनुमान मंदिर में चल रहे झुलनोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें यूपी के चकिया स्थित पीहर के रामायण और लोकगीत के गायक नन्दलाल शर्मा सहित उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम पेश किया गया। कमेटी के सदस्यों राधेश्याम पाण्डेय एवं गुड्डू सिंह ने बताया कि मंदिर में आरती के समय साढ़े सात बजे ही आधा घंटे के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद रहता है। आरती के समय झूला पर विराजमान भगवान राधाकृष्ण की झांकी नित्य नऐ छंटा में दिखने के लिए पंडित बिहारी पाण्डेय द्वारा दोपहर से ही झूला सहित गर्भ गृह को सजाने-संवारने में लगे हुए थे। हनुमान मंदिर का सावन महीने में पांच दिवसीय झूलनोत्सव कार्यक्रम 50 वर्षों से अनवरत च...