देवघर, जुलाई 31 -- देवघर,प्रतिनिधि। राम मंदिर रोड झौंसागढ़ी स्थित अनोखा समाज के कार्यकर्ता दो दिवसीय झुलनोत्सव की तैयारी में जुट गए हैं। आगामी 9 एवं 10 अगस्त को अनोखा समाज का दो दिवसीय झुलनोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता प्रकाश चारण मिश्रा उर्फ नुनु कर रहे हैं। भानु श्री द्वारा इस बार अनोखा समाज के अनोखे रंगमंच पर भगवान श्री कृष्णा की अद्भुत लीलाओं में से एक रासलीला को दर्शाया जाएगा। इसके अलावा अनेकों प्रकार के दैत्य बनाए जाएंगे, चलंत झांकियां होंगी, आधुनिक विद्युत सजा से पूरे मोहल्ले को सजाया जाएगा। पूरे नगर एवं जिला प्रशासन के सहयोग से भव्य झुलनोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुरारी चरण मिश्रा, नीरज कुमार राव, विकास कुमार राव, सचिन राव, संजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, कृष्णा,गुड्डू, बिट्टू,राजीव चौधरी...