रांची, अप्रैल 24 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र अंतर्गत झुलनडीहा गांव में सीसीएल द्वारा जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया को लेकर आयोजित ग्राम सभा में ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया। यह सभा 24 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजे न्यू फील्ड झुलनडीहा में आयोजित की गई थी, जिसे अंचल कार्यालय टंडवा के ज्ञापांक 426 (दिनांक 17/04/2025) के आलोक में बुलाया गया था। अध्यक्षता संगीता उरांव और संचालन अनीमा उरांव ने किया। ग्राम सभा में एफआरए./एनओसी के मुद्दे पर चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बढ़ती महंगाई और उचित मुआवजे की मांग करते हुए 23 सूत्री प्रस्ताव रखा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीसीएल द्वारा कौड़ी के भाव में जमीन लेने की साजिश की जा रही है और एफ.आर.ए./एन.ओ.सी. को जबरन पास कराने का प्रयास हो रहा है। सीसीएल अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांगों को यह कहकर नकार...