पाकुड़, नवम्बर 9 -- पाकुड़िया, एसं। प्रखंड के मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क नावाडीह से दोमनगड़िया तक जानेवाली मुख्य सड़क में हाई वोल्टेज बिजली का वायर रोड क्रॉसिंग कर अगल बगल के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई की गई है। लेकिन मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हो जाने के उपरांत हाई वोल्टेज तार की ऊंचाई एकदम कम हो गई है। जिस कारण बड़े वाहनों, लक्जरी बसों, हाईवा गाड़ियां आदि के गुजरने के वक्त बहुत बड़ा खतरा मंडराता रहता है। खासकर शादियों के समय बाराती वाहनों में दर्जनों लोग ऊपर बैठकर बारात जाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर जरा सी भी सावधानी हटी कि एक बड़ी त्रासदी से दो चार होना पड़ सकता है। ऐसे में डोमनगड़िया निवासी एवं सत्ताधारी कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो. इस्लाम अंसारी ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से समय रहते इसका निराकरण क...