नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, बढ़ता तनाव, नींद की कमी और प्रदूषण का सीधा असर हमारी त्वचा पर दिखाई देने लगता है। समय से पहले झुर्रियां, फाइन लाइंस, ढीलापन और डलनेस आजकल आम स्किन प्रॉब्लम बन चुकी हैं। ऐसे में लोग महंगे एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स की ओर भागते हैं जिनमें कई बार हार्श केमिकल्स मौजूद होते हैं। ये प्रोडक्ट्स हर स्किन टाइप के लिए सूट करें, यह जरूरी नहीं। यही कारण है कि पुराने घरेलू नुस्खे आज फिर से भरोसेमंद विकल्प बनकर सामने आ रहे हैं। मेथी दाना, एलोवेरा और विटामिन-E जैसे प्राकृतिक तत्व त्वचा को अंदर से पोषण देने में मदद करते हैं। मेथी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन सेल्स को रिपेयर करने में सहायक माने जाते हैं, जबकि एलोवेरा त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है। विटामिन-E स्किन को फ्री रेडिकल डैमेज से बचाने में मदद क...