साहिबगंज, फरवरी 22 -- साहिबगंज। शहर के समाहरणाय रोड स्थित झुमावती अस्पताल में शनिवार की रात एक नवजात की मौत पर परिजनों में जमकर हंगामा किया। करीब एक घंटे तक परिजनों ने अस्पताल का घेराव किया। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की कथित लापरवाही के चलते नवजात की मौत हुई है। प्रसूता जिरवाबाड़ी के रहने वाले दिव्यांश दीप की पत्नी स्वेता कुमारी(28) है। प्रसूता की सास ने बताया कि शनिवार की सुबह तीन बजे प्रसव के लिए यहां भर्ती कराया गया। शाम करीब चार बजे सीजर से प्रसव हुआ । ऑपरेशन थिएटर से एक स्वास्थ कर्मी बाहर आई और कहा कि बेटा हुआ है मिठाई खिलाइए। इसके कुछ देर बाद नवजात की मौत की खबर दी गई। सास का आरोप है कि नौ माह से वे इसी अस्पताल में अपनी बहू का इलाज करा रही है। डॉक्टर की लापरवाही से ही नवजात की मौत हुई है। इस संबंध में परिजन ने पूरे मामले की निष्पक...