चम्पावत, सितम्बर 21 -- लोहाघाट। पाटन-पाटनी में झुमाधुरी नंदाष्टमी महोत्सव का आयोजन जारी है। इस दौरान देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। जिसमें देवभूमि सांस्कृतिक जन कल्याण समिति रीठा साहिब के कलाकारों ने आंचलिक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।महोत्सव समिति अध्यक्ष मोहन पाटनी की अध्यक्षता पर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने किया। विशिष्ट अतिथि सतीश पांडेय, मोहित पाठक रहे। दलनायक नवीन रसीला के नेतृत्व में पहुंची टीम के कलाकारों ने झुमाधुरी मैय्या तेरी जैजैकारा, मैं आयू तेरा दरबार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलाकारों ने तेरी ढाई हाथे धमेली पुजिरे कमर......क्रिम पौडरां, घिसनि किलैना मेरी निर्मला हंसिनी किले ना.....खोल दे माता खोल भवानी,मुख में हंसी आंखों में पानी...