कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जैन धर्म के महावंदना ग्रुप के युवाओं द्वारा आयोजित सम्मेद शिखर पर्वत की महावंदना यात्रा 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इस ऐतिहासिक यात्रा में लगभग 251 महिला, पुरुष और बुजुर्ग श्रद्धालु भाग लेंगे। ग्रुप के फाउंडर युवा साथी लोकेश जैन पाटोदी, सुमित सेठी और रौनक कासलीवाल ने बताया कि झारखंड की सबसे ऊंची पहाड़ी और जैन धर्म के शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर (पारस नाथ) की 27 किलोमीटर लंबी डोली एवं पैदल यात्रा वृद्ध और सीनियर सिटीजन के लिए चुनौतीपूर्ण होती है। पिछले 10 वर्षों में यह चौथी बार है जब महावंदना ग्रुप वृद्ध महिला-पुरुषों को इस पर्वत की वंदना के लिए ले जा रहा है। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की बस और छोटी गाड़ियों के माध्यम से झुमरी तिलैया से प्रस्थान होगा। पर्वत पर ठहरने, खाने-पीने और पालकी ...