कोडरमा, जुलाई 4 -- कोडरमा। जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव एवं मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण मंडल ने कोडरमा डीसी ऋतुराज को ज्ञापन सौंपते हुए झुमरी तिलैया के सीएच स्कूल रोड से बबन सिंह के घर, झलपो तक अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर आम लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया गया है, जिससे राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि सड़क किनारे करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने अधिगृहित भूमि पर अवैध रूप से बाउंड्री बना ली है। पहले यह सड़क 50 से 60 फीट चौड़ी थी, जो अब सिमट कर मात्र 15 से 20 फीट ही रह गई है। इसका नतीजा यह है कि इस तंग मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लक्ष्मण यादव ने बताया कि कुछ लोगों ने तो अब इस अवैध जमीन पर मकान निर्माण भी शुरू कर दिया है, जिससे स्थिति और भी...