कोडरमा, दिसम्बर 20 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। डीसी के निर्देश स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद की टीम ने शनिवार को झुमरी तिलैया शहर में संचालित तीन अस्पतालों की जांच की। इसमें शीलारानी हॉस्पीटल, जीवक हॉस्पीटल व राजेंद्र मेमोरियल शामिल हैं। इस दौरान बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, फार्मेसी लाइसेंस व पारा मेडिकल स्टॉफ आदि की जांच की गई। जांच में क्या खामियां मिलने के सवाल पर नगर परिषद के प्रशासक अंकित गुप्ता की ओर से बताया गया कि डीसी के निर्देश पर यह जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट उन्हें सौंप दी जाएगी। जांच में नगर परिषद के प्रशासक अंकित गुप्ता, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, स्वास्थ्य विभाग के डीआरएचओ डॉ. केके शर्मा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...