कोडरमा, फरवरी 9 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधिझुमरी तिलैया शहर के लोग वर्षो से जाम से निजात पाने का आस लगाये हैं लेकिन शहर में जाम से निजात मिलना अभी कोशो दूर नजर आ रहा है। शहर में पिछले दो साल में ई-रिक्शा की संख्या में काफी इजाफा हुआ है और लगातार इसकी संख्या बढ़ती जा रही है। इसी वित्तीय वर्ष में अभी तक 344 ई-रिक्शा का रिजस्ट्रेशन जिला परिवहन विभाग में हुआ है। इसकी संख्या अभी 550 से ज्यादा हो गई है। जबकि ऑटो की संख्या भी 600 से 700 से करीब है। शहर में ई-रिक्शा के परिचालन शुरू होते हीं ट्रैफिक व्यवस्था की स्थित और चरमरा गई है। शहर के भीड़भाड़ वाले ईलाके, गली, मुहल्ले जहां दो पहिया वाहन भी मुश्किल से गुजरते हैं, वैसे क्षेत्रों में भी ई-रिक्शा का परिचालन होता है। ऐसे में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। झुमरी तिलैया शहर में ...