कोडरमा, मई 26 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले की सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के लिए झुमरी तिलैया शहर में 38 कैमरे लगाए गए हैं। जिले के सभी प्रवेश क्षेत्र को सीसीटीवी से लैस करने की योजना है। कोडरमा पुलिस इसके लिए कारकर कदम उठा रही है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। झुमरी तिलैया शहर में 38 कैमरे लगाए गए हैं, तो पूर्व में कोडरमा थाना क्षेत्र के 16, डोमचांच में 16, जयनगर में चार, पिपचो चार, बरियारडीह में दो और सतगांवा में दो कैमरे पूर्व में ही लगाए गए हैं। कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि जल्द ही महतोअहरा के पास चार, बजरंग बली मंदिर चंदवारा के पास चार, बागीटांड में तीन, बिहार झारखंड प्रवेश सीमा में मेघातरी में दो नीरु पहाडी में दो और महेशपुर में दो कैमरे लगाए जाएंगे। इनकी कंट्रोलिंग पुलि...