कोडरमा, सितम्बर 13 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा के झुमरी तिलैया स्थित झंडा चौक पर शुक्रवार की सुबह एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव देखा और तुरंत तिलैया पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव की पहचान यदू चौहान के रूप में की। जानकारी के अनुसार, यदू चौहान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के थाना और ग्राम धर्मपुर निवासी दिलमन चौहान के बेटे थे। वे झुमरी तिलैया में रहकर फल और नर्सरी के पौधों की बिक्री किया करते थे। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है। मामले की जांच पुलिस द्वारा आगे जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...