कोडरमा, सितम्बर 16 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया। शांतिकुंज हरिद्वार से निकली ज्योति कलश रथ यात्रा का अंतिम पड़ाव झुमरी तिलैया में विविध कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। तीन दिनों से शहर में भ्रमण कर रही इस रथ यात्रा में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु 1926 से प्रज्वलित अखंड ज्योति का दर्शन कर पूजन-अर्चन कर रहे थे। रविवार को रथ यात्रा चाराडीह पहुंची, जहां केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ज्योति कलश का भव्य स्वागत, पूजन और आरती की। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि गायत्री महामंत्र एक सार्वभौम मंत्र है, जिसके जप से सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शांति प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि वे भी नियमित रूप से गायत्री मंत्र का जप करती हैं और सभी लोगों से जीवन में सुख-शांति व समृद्धि के लिए इसकी साधना करने का आह्वान कि...